Delhi News: द्वारका का एक ऐसा बस स्टैंड जहां नहीं है छत और नहीं रुकती है बस
Delhi / Dwarka News: देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके द्वारका में एक ऐसा बस स्टैंड है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां के मटियाला विधानसभा के सूरज विहार इलाके में लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर खड़े होकर बस पकड़ने के लिए मजबूर हैं.
बता दें कि द्वारका के सूरज विहार इलाके में धूप व बारिश से वचने के लिए बस स्टॉप नहीं है. इतना ही नहीं डीटीसी का साइन बोर्ड तक यहां नहीं लगा हुआ है. लोगों का आरोप है कि चार इलाकों का सिर्फ यह एक बस स्टॉप है. इसके पुराने होने के कारण 2 साल पहले यहां बस स्टॉप की छत हटा दी थी, जिसके बाद से अभी तक यहां नया बस स्टॉप नहीं बनाया.
No comments